Sonbhadra News: नगर पंचायत द्वारा लगाए जा रहे टीन सेट पर परियोजना ने जताई आपत्ति, स्पष्टीकरण देने की कही बात.

Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
विकास कार्यों को लेकर सोनभद्र में ओबरा नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्य को ओबरा परियोजना के अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कार्य को रुकवा दिया है। दोनो विभागों द्वारा काफी देर तक तू तू मैं मै होती रही दोनों ही सरकारी विभाग अपनी बातों को सही करने की जुगतजुत में जुटी रही। दरअसल नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बीआईपी रोड पर टीन सेट का कार्य चल रहा था जिसपर लगाकर बिजली परियोजना निगम के मुख्यमहाप्रबंधक ने आपत्ति जताकर काम रोकवा दिया गया है।

मामला कल शाम का बताया जा रहा है। ओबरा अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने मामले को लेकर बताया कि कोई भी कार्य अवैध कैसे हो जाता है जबकि सारी संपत्तियां सार्वजनिक होती हैं। निकाय अगर संस्था है तो पहले निकाय की क्षेत्रीय जमीन मानी जायेगी ना। अवैध कैसे हो जाएगा कब्जे का क्या मतलब उसको घर ले जाना है क्या। सारी संपत्तियां सार्वजनिक होती है। इस सिलसिले में संबंधित विभाग को पत्र भी जा चुका है। अधिशासी अधिकारी ने कहा अगर कोई दिक्कत है तो इसका स्पष्टीकरण भी उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाना चाहिए जो उनके पास है।

मेरे पास तो लीगल पेपर है। वही राज्य विद्युत उत्पादन निगम परियोजना के अजय कुमार राय ने बताया कि अगर फंड सीएसआर से पास हुआ है तो इसका क्या मतलब कही भी बना लेंगे। बिना स्पष्टीकरण के हो रहे कार्य को मौके पर पहुंचे एक्सईएन ने रुकवाया दिया। नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने इस दौरान बताया कि कार्य शासन से पास है। इस पर परियोजना अधिकारी ने कहा सुरक्षा के दृष्टि से निर्धारित जगह पर कार्य करना उचित नहीं है इसलिए फिलहाल कार्य को रोकवा दिया गया है।

परियोजना अधिकारी ने कहा जब तक सॉर्ट आउट नहीं हो जाता है। तब तक कार्य नहीं होने दिया जाएगा। मीटिंग के बाद पेपर लेकर नगर पंचायत से कोई आएगा तो ठीक है वरना कार्य रुका रहेगा। अजय राय ने बताया कि सरकारी संस्था हम लोग भी हैं वह लोग भी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी उचित नहीं है। सट के ही परियोजना की बाउंड्री वॉल है। वहां कोई कंस्ट्रक्शन नहीं होना चाहिए। अगर पैसा पास हुआ है तो उसी फंड से कहीं दूसरी जगह कार्य करा लिया जाए। हम तो सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे। चाहे नगर पंचायत को अच्छा लगें या बुरा।