Sonbhadra News: राज्य महिला आयोग सदस्य का जिला अस्पताल विजिट, भ्रष्टाचार को लेकर मुखर हुई नीलम प्रभात.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जनपद सोनभद्र के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान कई खामियां सामने आईं, सदस्य ने जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सको की पढ़ाई और तैनाती पर गम्भीर सवाल खड़े किए, कहा कि महिला आयोग और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग करेंगे।
राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात जनपद सोनभद्र के अपने दो दिवसीय दौरे पर जनपद में पहुंची, जहां कई कार्यक्रम में शामिल हुई, सदस्य नीलम प्रभात ने जिला अस्पताल और सौ शैय्या अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
जहां निरीक्षण में कई खामियां और भ्रष्टाचार सामने आया, मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों का ध्यान ना देना, जो लोग यहां भेजे गए हैं उन्हें ही बहुत अकल नहीं है। महिला सदस्य ने वहां मौजूद जब लोगों से पर्चा लेकर दवा के बारे में जानकारी ली तो अस्पताल स्टाफ ने कहा कि यह दवा नहीं है, तब वहां मौजूद चिकित्सक ने कहा की दवा दूसरी दी जा सकती थी उन्हें जानकारी नहीं है।
स्टाफ का कहना था कि वह अभी नए हैं, उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि वह 2 साल से यहां पर ड्यूटी कर रहे हैं। नीलम प्रभात ने बताया कि स्टाफ कार्य से विरत रहते हैं, दूसरी बात की जो दवा लिखी जा रही है वह बाहर की दवा लिखी जा रही है।
इसकी जांच प्रशासन करेगा, आगे कहा कि यहां पर जो भी स्टाफ नियुक्त किए गए हैं उनकी नियुक्ति का क्या आधार है कैसे वह यहां आए, कहां से पढ़ कर आए किस लेवल के हैं इसकी जांच जरूर होनी चाहिए, मुझे इसमें भ्रष्टाचार लग रहा है।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने शौचालय, बैठने की व्यवस्था समेत तमाम अन्य जगहों को लेकर भी चिंता जताई। उनका कहना था कि किसी भी तरह की साफ सफाई जिला अस्पताल में मौजूद नहीं है जो एक गंभीर समस्या है।