Chandauli News: तेजस राजधानी में सीट पर लावारिस हालत में मिला एक लाख बीस हजार कैश.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अप तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार की रात लावारिश हाल में झोले में रखे नए नोटों की गड्डियां मिलीं। ट्रेन में सफर कर रहे मधेपुरा के विधायक की सूचना पर डीडीयू जीआरपी ने नोटों को बरामद किया। बरामद नोट की गिनती करने पर कुल एक लाख बीस हजार रुपये मिले। जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर पटना टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस शाम सात बजे चली। ट्रेन के ए-2 कोच में बिहार के मधेपुरा विधानसभा के आरजेडी विधायक चंद्रशेखर अपने गनर सिकंदर के साथ सवार हुए। ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद उनकी नजर सामने की सीट पर रखे झोला पर पड़ी। लावारिश हाल में झोला देख कर अनहोनी की आशंका से गनर को झोला खोलकर देखने को कहा। गनर ने जब झोला खोलकर देखा तब उसमें सौ, पचास, बीस और दस रुपये के नए नोटों की गड्डियां दिखाई दीं।
विधायक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए इसकी सूचना डीडीयू जीआरपी को मोबाइल पर दी। डीडीयू स्टेशन पर जीआरपी ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी। ट्रेन रात 10.05 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आकर रुकी। जीआरपी ने सीट पर पहुंचकर रुपये बरामद कर लिए। रुपये किसके थे, इसका पता नहीं चल सका। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में लावारिश हाल में रुपये मिलने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंच गई। रुपये बरामद कर थाने ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई।