उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकसोनभद्र

Sonbhadra News: पिकनिक स्पॉट पर आने वाले सैलानियों के सुरक्षा के लिए सोनभद्र पुलिस मुस्तैद, होगी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

Story By: कन्हैया लाल यादव, सोनभद्र।

सोनभद्र।

गुलाबी ठंड के सुहाने मौसम के बीच जिले के पर्यटन स्थलों पर 31 दिसंबर को सैलानियों की भीड़ देखी गई। साल के आखिरी दिन भी पिकनिक स्पॉट पर लोग पिकनिक मनाते दिखे और मस्ती के मूड में घण्टों घूमते नज़र आये।

खूबसूरत नज़ारों और खुद की फ़ोटो वीडियो बनाने से भी सैलानी अपने को नहीं रोक पाए। मनमोहक नजारों को यादों में सहेजकर साथ ले गए। बच्चों-युवाओं की टोली पूरे दिन मस्ती में डूबी रही। जिले में कई पिकनिक स्पॉट है जहां का नजारा देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।

छुट्टी के दिन यह संख्या सामान्य दिनों की तुलना में अधिक बढ़ जाती है। सोन इको प्वाइंट, धंधरोल बांड, अबाढ़ि व अन्य पिकनिक स्पॉट पर 1 जनवरी नए साल के मौके पर हजारों की संख्या में सैलानियों के आने की उम्मीद रहती है ऐसे में परिवार के साथ बच्चों और महिलाओं की टोली के साथ आये लोगों को सुरक्षा के नाम पर चिंता देखी जा सकती है।

इसी बात को ध्यान में रखकर सोनभद्र पुलिस व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। कोई भी पिकनिक स्पॉट पर अराजकता फैलाने और मनचलों की खेर नहीं। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक को मीना ने नए वर्ष के उपलक्ष्य में सभी जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी है और बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या 31 की नाइट और 1 जनवरी से 2-3 जनवरी तक लोग नव वर्ष का आयोजन करते हैं।

इसके मद्देनजर सोनभद्र पुलिस की तरफ से सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। जितनी भी पिकनिक स्पॉट है उसको आईडेंटिफाई कर ली गई है। साथ ही साथ मंदिर धार्मिक स्थलों को भी चिन्हित कर लिया गया है। सभी जगह ड्यूटी लगाई गई है। सादे ड्रेस में भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। बड़े पैमाने पर महिलाओं की भी ड्यूटी लगाई गई है।

लगातार फ्लैग मार्च किया जाता रहेगा। साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव का अभियान चलाया गया है। जिससे एक्सीडेंट जैसी बातें न हो। इसके लिए सभी थानों पर एडवाइजरी भी जारी की गई है। शांति व्यवस्था के तहत 31 की शाम से लेकर रात तक होने वाले आयोजन को संपन्न कराया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!