उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़
Chandauli News: शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, हजारों का सामान जलकर ख़ाक.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई में आग लगने से हजारों रुपये के सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया, किन्तु तब तक सब जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार चकरा गांव के संजय यादव छोटे किसान हैं, जो रिहायशी मड़ई में परिजनों के साथ रहते हैं।

गुरुवार की शाम को सभी परिजन खेत पर काम करने चले गए। खंभे पर बिजली की शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई धू-धू कर जलने लगी। आसपास के लोग इकट्ठा होकर आग पर काबू पाए, अन्यथा आसपास के रिहायशी मड़ई में भी आग लग जाती।

आग लगने से मड़ई में रखा किसानी का प्लास्टिक का पाइप, चारा मशीन, चौकी, खटिया, कपड़ा, अनाज आदि सब सामान करीब 25 हजार का जलकर राख हो गया।