उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यवायरल न्यूज़वाराणसी

Chandauli News: भालू ने युवक पर किया जानलेवा हमला, युवक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त, जंगल में लकड़ी लेने गया था युवक, ट्रामा सेंटर रेफर.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़ तहसील। 

चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के लौआरी गांव के पास चंद्रप्रभा सेंचुरी जंगल में लकड़ी काटने गए युवक पर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक के चेहरे, सिर और हाथ को भालू ने बुरी तरह से नोच डाला। इस युवक ने शोर मचाकर भालू को भगाया और परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने युवक को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान युवक की बिगड़ती हालत देखकर उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, लौवारी कला गांव निवासी 25 वर्षीय संजय कोल शुक्रवार को अपने गांव के कुछ लोगों के साथ चंद्रप्रभा सेंचुरी के जंगल में सूखी लकड़ी काटने गया था। इस दौरान अचानक जंगल में भालू आ गया और संजय पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान युवक अपने को भालू के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास करता रहा और चिल्लाता रहा।

लेकिन भालू ने तब तक युवक के सिर और चेहरे को बुरी तरह नोच डाला और बाएं हाथ में गहरे घाव कर दिए। इस बीच संजय की चीखने की आवाज सुनकर जंगल में मवेशियों को चरा रहे चरवाहे लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे और भालू के चंगुल से संजय को किसी तरह छुड़ाया। इस दौरान भालू भाग गया। चरवाहों ने इसकी सूचना संजय के परिजनों को दी।

इस दौरान ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। जहां पर डॉ. चंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद संजय कोल की हालत बिगड़ता देख सीधे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

नौगढ़ सीएचसी में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ. चंद्र कुमार ने बताया कि मरीज को भालू ने काटा है। वह जंगल में गया था, जहां भालू ने उसे काट लिया। उसके काटने से चेहरे पर काफी इंजरी हो गई है। सिर के ऊपर इंजरी हुई है और बाईं तरफ के हाथ में भी इंजरी हो गई है।

इस तरह से उसके शरीर में मल्टिपल इंजरी हो गई हैं। मरीज लौवारी का रहने वाला है। वह किसी काम से जंगल में गया होगा। जो भी बेसिक ट्रीटमेंट करना था, उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!