उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकराज्यवायरल न्यूज़वाराणसीवाराणसी

Chandauli News: चाचा के रुपये हड़पने की नियत से शिक्षक ने खुद ही रची लूट की साजिश, मामला निकला फर्जी, कार्रवाई में जुटी पुलिस.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।

चंदौली। हमारे समाज में शिक्षक को बड़ा सम्मान दिया जाता है। लोग शिक्षक की बातों का अनुसरण भी करते हैं। लेकिन आज के कलयुगी शिक्षक अपने फायदे के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं और वो भी बहुत ही सफाई से झूठ बोलकर। लेकिन वो भूल जाते हैं की झूठ की उम्र बहुत कम होती है।

दरसअल गुरुवार की देर शाम मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर- कुंडा गांव के समीप ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे एक निजी शिक्षक ने नकाबपोश बदमाशों द्वारा चाकू के नोक पर उससे 82 हजार रुपये की लूट की सूचना पुलिस को दी थी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। डायल 112, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जांच में मामला संदिग्ध निकला। पुलिस जांच में शिक्षक की झूठी कहानी की पोल खुल गई।

शिक्षक द्वारा बैंक खाते से एक महीने पहले 82 हजार निकाले गए थे, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी। वहीं चैन छीने जाने की बात झूठी निकली, क्योंकि वह सही-सलामत मिली। चाकू से हमले का दावा भी फर्जी निकला और शिक्षक के शरीर पर कोई खरोंच तक नहीं मिली। परिजनों ने खुद सच्चाई बताई और कार्रवाई न करने की अपील की।

इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि पीड़ित ने चाचा को पैसे न देने पड़े, इसलिए शिक्षक ने लूट की मनगढ़ंत कहानी रची और फर्जी लूट की सूचना पुलिस को दी। सीओ ने बताया कि जनपद चंदौली के थाना मुगलसराय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बहादुरपुर, जोकि जलीलपुर क्षेत्र में आता है, 112 के माध्यम से सूचना रिपोर्ट एक व्यक्ति द्वारा दी गई कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू दिखाकर पैसा छीन लिया। घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना मुगलसराय की पूरी टीम मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की गई। जांच के क्रम में यह जानकारी मिली कि सूचना देने वाले द्वारा यह घटना गलत रिपोर्ट की गई थी और इस तरह की घटना मौके पर घटित नहीं हुई थी। मौके पर कानून व्यवस्था सामान्य है। अग्रिम कार्रवाई थाना मुगलसराय के अंतर्गत प्रचलित है।

आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के टड़िया गांव निवासी 30 वर्षीय अमन सिंह ने गुरुवार को पुलिस को लूट की कहानी बताई कि वह वाराणसी के रामनगर और दुर्गाकुंड में कोचिंग में पढ़ाते हैं। गुरुवार की देर शाम 9:00 बजे अमन सिंह अपने बाइक से रामनगर से अपने गांव टाडिया जा रहे थे। इस बीच मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे से होते हुए बहादुरपुर मार्ग पर बहादुरपुर गांव के पास पहुंचे ही थे ।

तभी सुनसान इलाके में घात लगाए बैठे तीन नकाबपोश युवकों ने बाइक से जा रहे अमन सिंह का बाइक रोक लिया और अमन सिंह से रास्ता पूछने लगे। इस बीच तीनों बदमाशों ने चाकू के बल पर अमन सिंह का मोबाइल और पर्स छीनने लगे। अमन सिंह ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से मारकर घायल कर दिया और अमन सिंह के पास रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!