Chandauli News: स्कॉर्पियो सवार दर्जन भर बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को घेरकर कर पीटा, ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, घटना से हड़कंप.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में बीती रात दो कारों से आए दर्जन भर बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पवन यादव की सिर कुचकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि हथियारों की एक कर मौके पर ही खेत में फंस गई,

जिस कारण हत्यारे कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी 35 वर्षीय पवन यादव की ससुराल अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव में है। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव के समीप पवन अपने मकान का निर्माण करवा रहा था। मकान निर्माण के दौरान पानी की जरूरत पूरी करने के लिए पवन जंसो की मड़ई गांव से ट्रैक्टर पर ड्रम में पानी भरकर प्रतिदिन निर्माण स्थल पर लाता था।

गुरुवार की रात भी लगभग दस बजे पवन ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखे ड्रम में पानी लेकर निर्माण स्थल बरहुली गांव जा रहा था। जैसे ही वह जंसो की मड़ई गांव में स्थित यूनियन बैंक से आगे बढ़ा, नहर पुलिया के समीप स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और पवन पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने पवन पर ईंट और रॉड से हमला कर दिया।

पवन ने बदमाशों से खुद को बचाने का पूरा प्रयास किया और अपराधियों से खुद को घिरता देख ट्रैक्टर को खेत में कूद दिया। स्विफ्ट डिजायर कार और स्कॉर्पियो से दर्जन भर की संख्या में आए बदमाशों ने खेत में जान बचाकर भाग रहे पवन को घेर लिया। बदमाशों ने पवन को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

अपनी तसल्ली के लिए बदमाशों ने खेत में पड़े ईंट से उसके चेहरे पर कई बार वार किया। जब तक पवन की मौत नहीं हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पवन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

मृतक पवन का दोस्त नंदगंज गाजीपुर निवासी सूरज यादव निर्माणाधीन मकान पर मौके पर मौजूद था। इस दौरान वह खाना बनाने के लिए प्याज काट रहा था। सूरज यादव ने बताया कि मृतक पवन ट्रैक्टर से पानी लेकर आ रहा था, तभी स्कॉर्पियो और डिजायर कार सवार बदमाश पहुंचे और उन पर हमला बोल दिया। सूरज ने भागकर जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पवन को कुच-कुच कर उसकी हत्या कर दी और भाग निकले। बदमाशों की एक कार मौके पर पकड़ी गई है।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर चंद्रमणि ने बताया कि एक युवक को मृत्यु अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। उसके चेहरे पर गहरे घाव के निशान थे, ऐसा लग रहा था कि उसके चेहरे को किसी भारी चीज से कुचला गया है।

घटना के संबंध में पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर के सीओ आशुतोष ने बताया कि अलीनगर पुलिस को सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।