Chandauli News: CBI की चलहकदमी से डीआरएम कार्यालय के रेलकर्मियों में डर का माहौल, CBI की गिरफ्त में आ सकते हैं और रेलकर्मी.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। रेल विभाग के चीफ लोको पायलट इंस्पेक्टर पद पर रिश्वत लेकर पेपर सॉल्व कराया जा रहा था। सीबीआई रेल मंडल के दो बड़े अधिकारी समेत 26 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस दौरान एक करोड़ सत्रह लाख रुपए नगद बरामद किया। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई पुनः मुगलसराय में धमक गई है। जिससे मामले में संलिप्त रेल कर्मचारियों अधिकारियों के गला सूखने लगा हैं। डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने एक बार फिर से जांच शुरू कर दिया है।

जानकर सूत्रों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खेल को जड़ से समाप्त करने के लिए सीबीआई ने रेलवे के अधिकारियों से और दस्तावेज मांगे है। लोगों का कहना है कि रेलवे में भ्रष्टाचार की गहरी पैठ हो चुका है। जिससे खंगाले के लिए और दस्तावेज की आवश्यकता पड़ी है। सीबीआई की टीम दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के करीबी रहे रेलकर्मियों से भी पूछताछ कर सकती है। ऐसे में इस पूरे प्रकरण में कई अन्य रेलकर्मी और अधिकारी के नाम अभी सामने आने की संभावना है।