Chandauli News: दो दिन से लापता बालिका का भूसे के ढेर में मिला शव, परिजनों में कोहराम.

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में रविवार की सुबह शुक्रवार की शाम से लापता तीन वर्षीय बालिका का शव उसके ही घर के भूसे वाले कमरे में भूसे से भरी बोरी के नीचे दबा मिला। मासूम किंजल की मौत की खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, सुरौली गांव निवासी गोरख चौहान की तीन वर्षीय पुत्री किंजल शुक्रवार शाम को घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश के बाद शनिवार को बबुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस भी बच्ची की तलाश में जुट गई थी।

रविवार की सुबह जब घर के पास स्थित भूसे वाले कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी, तो परिजनों को शक हुआ। गोरख चौहान जब भूसे को हटाने अंदर गए, तो वहां भूसे की बोरियों के नीचे किंजल का शव मिला। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बच्ची की मां नीतू चौहान बेसुध होकर गिर पड़ीं।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बबुरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।