Sonbhadra News: माता वैष्णो मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में मिला 65 वर्षीय अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की मौत से सनसनी फैल गई है। वैष्णो मंदिर के पास एनसीएल द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय के समीप सोमवार को एक अज्ञात 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। स्थानीय लोगों की माने तो मृतक कई दिनों से मंदिर परिसर में भीख मांगकर गुजारा कर रहा था और दोनों पैर से दिव्यांग था। वह अक्सर वैष्णो मंदिर और एनसीएल परिसर के आसपास दिखाई देता था।

वही सूचना मिलते ही डाला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए पुलिस का प्रयास जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे सामान्य मौत बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे संदिग्ध मानकर जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।