अध्यात्मउत्तर प्रदेशजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Sonbhadra News: रामनवमी के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गईं शोभायात्रा.

Story By:उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा नगर पंचायत में चैत्र नवरात्रि रामनवमी के श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा संयुक्त रूप से धर्म प्रसार के उद्देश्य से अनपरा बाजार स्थित राजपूत एण्ड सन्स के समीप से निकाली गई जो पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील रही। शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के प्रदीप राय व जिला धर्मशाला प्रमुख दीपक सिंह,पवन सिंह,श्याम सुंदर, प्रखंड अध्यक्ष सुनील पटेल, प्रखंड मंत्री अनजाने पांडेय, प्रखंड संयोजक दीपक व्यास , पप्पू, सहसंयोजक हर्षवर्धन, उपाध्यक्ष कन्हैया जी व सभी बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद परिवार उपस्थित रहे।