उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: प्राकृतिक नाला अवरुद्ध करने से रहवासियों में रोष, आंदोलन की चेतावनी, पूर्व एसडीएम ने नाले पर अवैध निर्माण रोकने का दिया था आदेश.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।

सोनभद्र।

अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नं 14 चाणक्यपुरी कालोनिवासियो के पानी निकासी के लिए बना प्राकृतिक नाला मिट्टी डालकर पाट दिये जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने पूर्ववत व्यवस्था न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अनपरा नगर पंचायत के वार्ड 14 चाणक्यपुरी कालोनी के लोगों व शैलेन्द्र दुबे अनुसार प्राकृतिक नाला उन्हीं के भूमि पर है। भूमि को एनसीएल द्वारा अधिगृहण की प्रक्रिया में लेने के बाद वापस कर दिया गया।नाला अवरुद्ध कर दिए जाने से जलनिकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही है जिस कारण पानी जगह-जगह एकत्र हो रहा और मच्छर जनित बिमारियों का खतरा सभी पर मंडरा रहा है।

प्रेमधर मिश्रा व अन्य लोगों ने बताया पूर्व उपजिलाधिकारी दुद्धी को पत्र सौंपा था उपजिलाधिकारी ने भी नपं अधिसाशी अधिकारी व अनपरा पुलिस को प्राकृतिक नाले पर हुए अवैध निर्माण रोकने का आदेश दिया था लेकिन कार्रवाई न होने के कारण रसूखदार ने नाला पाट दिया जिस कारण जल निकासी बंद हो गया और गंदा पानी वहां जमा हो रहा है।आपको बता दें चाणक्यपुरी तथा कौआनाला के लोगों के घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए प्राकृतिक नाला बना था उसके समीप खाली पड़े भूमि को परसवार राजा गांव के तारापुर के अस्थाई निवासी द्वारा खरीद कर लिया गया और उसके बगल स्थित प्राकृतिक नाले को दबंगई से जबरन पटवा दिया गया।

जिस कारण आस-पास के लोगों के घरों से निकलने वाला पानी निकासी अवरुद्ध हो गया और पानी अब जगह-जगह एकत्र होने लगा। नगरवासियों ने प्राकृतिक नाला पूर्ववत स्थिति में जल्द ही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी द्वारा अगर स्थानीय पुलिस को आदेश दिया गया या पुलिस के संज्ञान में अब मामला आ चुका है फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है यह समझ से परे है अगर यही किसी आम आदमी का होता तो अबतक उसका अस्तित्व समाप्त हो चुका होता लेकिन रसुखदार लोगों पर कार्रवाई करने के लिए आखिर कौन सी सीढ़ी व कौन से कलम का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसे कार्रवाई करने वाले आसानी से हासिल नहीं कर पा रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!