उत्तर प्रदेशजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Sonbhadra News: बीना उपकेन्द्र पर 33 केवी के C&R पैनल बदले जाने को लेकर मंगलवार सुबह 11 से शाम 5 बजे विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद.

Story By: उमेश कुमार सिंह, शक्तिनगर।
सोनभद्र।
शक्तिनगर ऊर्जांचल क्षेत्र में मंगलवार सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 132 केवी उपकेन्द्र बीना में 33 केवी के ट्रिपल फिडर का सी एण्ड आर पैनल बदले जाने का कार्य करायें जाने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने की जानकारी दी है। सभी उपभोक्ता बिजली पर निर्भर कार्य ससमय कर लें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।