उत्तर प्रदेशजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Sonbhadra News: रमेश सोनी को समाजवादी पार्टी का चोपन नगर अध्यक्ष किया गया मनोनीत.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के संतुष्टि से चोपन नगर समाजवादी पार्टी का रमेश सोनी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसकी जानकारी सपा के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने फोन के माध्यम से नगर कमेटी को दी। जैसे ही पार्टी कार्यकर्त्ताओं को इस बात की जानकारी हुई वैसे ही सपा कार्यकर्ताओं ने चोपन नगर के नए अध्यक्ष रमेश सोनी का जोरदार माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाईयां बाटी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव नजमुद्दीन इदरीसी सत्यदेव पांडेय, महेंद्र निषाद, जाकिर हुसैन, नरेश यादव, नसरुद्दीन इदरीसी, राजबली निषाद, सुमित गुप्ता, जमुना निषाद, उपेंद्र सेन व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।