Chandauli News: आरपीएफ ने बाल तस्कर को पकड़कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के किया हवाले.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। घर वालों को कुछ पैसे देकर तीन नाबालिगों को बिहार से हरियाणा काम कराने के लिए ट्रेन से ले जाया जा रहा था। सोमवार की सुबह डीडीयू रेलवे स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच से आरपीएफ, सीआईबी और बीबीए ने नाबालिगों को बरामद कर लिया। वहीं किशोरों को ले जा रहे आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के हवाले कर दिया गया।

आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि ट्रेनों से बाल तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह एसआई सरिता गुर्जर, सीआईबी और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बीबीए) की परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता की टीम प्लेटफार्म संख्या छह पर गश्त कर रही थी। सुबह साढ़े आठ बजे अप सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर रुकी। इसके सामान्य कोच में तीन नाबालिग लड़के डरे-सहमे दिखाई दिए।

इनसे बात करने पर पता चला कि तीनों को राहिल आलम निवासी गदहाकाट थाना सिकटी जिला अररिया बिहार अपने खर्च पर महेन्द्रगढ़ हरियाणा रंगाई-पुताई कराने के लिए ले जा रहा है। इस पर राहिल को पकड़ लिया गया और नाबालिगों को उतार कर आरपीएफ थाना पर लाया गया। पूछताछ में राहिल ने बताया कि वह नाबालिगों के परिवार वालों को कुछ पैसे देकर इन्हें अपने साथ ले जा रहा था। वहां कम पैसे में इनसे मजदूरी कराई जाएगी।

आरपीएफ ने इसकी सूचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दी। यूनिट के अधिकारियों के आने पर तस्करी के आरोपी राहिल को उनके हवाले कर दिया गया। वहीं नाबालिगों को चाइल्ड लाइन को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सौंप दिया गया। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरपीएफ के द्वारा बाल तस्कर को पकड़कर दिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।