Chandauli News: बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति पर हाथ किया साफ, पीड़ित परिवार ने की त्वरित कार्रवाई की मांग.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा गणेश गांव में चोरों ने एक सुनसान पड़े घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये मूल्य के गहने, नकदी और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित अजय कुमार अपने पूरे परिवार के साथ बीते छह महीनों से गुजरात के बड़ौदा में रह रहा था। मंगलवार को घर आया तो सब सामान गायब था। बुधवार को बलुआ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है। पूरा गणेश के रहने वाले अजय अपने परिवार संग बड़ौदा में रह रहा था। मंगलवार को घर वापस लौटा तो वहां का नजारा देख सन्न रह गया। घर के सभी दरवाजों और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और भीतर रखे कीमती सामान पूरी तरह से गायब थे। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।

पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि चोरी गए सामान में एक जोड़ा सोने का झुमका, मांगटीका, चूड़ी, अंगूठी, चांदी की पायल, पैंजनिया समेत करीब आठ तोले सोने के गहने शामिल हैं। इसके अलावा बर्तन, कीमती कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य घरेलू सामान भी चोर उठा ले गए। चोरी की कुल कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द खुलासा करने का भरोसा दिलाया है। बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। मामले की जांच चल रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जो 6 महीने से घर में नहीं है, वह इतना गहना छोड़कर नहीं जा सकता है।