Chandauli News: पतित पावनी मां गंगा ने धारण किया रौद्र रूप, 6 फीट बढ़ा गंगा का जलस्तर.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। पतित पावनी पश्चिमी वाहिनी मां गंगा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है । गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है । गंगा का बेग देख गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ द्वारा लगाया गया हाई मास्ट लाइट को नाव से गंगा सेवको द्वारा निकलवाया।
मंगलवार की रात्रि में अचानक 6 फीट खड़ा जलस्तर बढ़ने से बलुआ घाट पर नया महिला चेंजिंग रूम आधा डूब गया । वही पुराना महिला चेंजिंग रूम पूरा डूब गया । टीनशेड में बने श्मशान स्थल को भी पानी ने आगोश में ले लिया है । तटवर्ती गांव के ग्रामीणो में एक तरफ गंगा कटान का तो दूसरी तरफ विषैले जानवरो से दहशत का माहौल है ।
प्रतिदिन गंगा आरती के स्थल से समिति के गंगा सेवक राजेश साहनी, सुनील पंजाबी, राजेश सोंनकर, बृजेस साहनी,साधु निसाद, अंकित जायसवाल, गोलू निसाद, सारनाथ सहनी आदि लोगो ने तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तत्काल सामानों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया ।