उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए पांच छात्र.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी नगर में स्थित भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय में नकल करते पकड़े गए नकलची जिनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। गुरुवार की दोपहर एक बजे से 4 बजे के बीच बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान पांच छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद कक्ष निरीक्षक ने पकड़े गए सभी छात्रों को तत्काल रेस्टीकेट कर दिया गया। वही प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. राम सेवक यादव ने छात्रों के रेस्टीकेट होने की
पुष्टि की। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान पांच छात्र नकल करते पकड़े गए। नियमों के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। मामले की जानकारी गुरुवार की शाम साढ़े 4 बजे मिली है।