Chandauli Video: डीजल पेट्रोल से भरा टैंकर खेत में पलटा, डीजल पेट्रोल लूटने की ग्रामीणों में लगी होड़, बाल बाल बचा ड्राइवर.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव में शनिवार दोपहर 3:30 बजे फोरलेन हाइवे पर डीजल व पेट्रोल भरे टैंकर खेत मे पलट गया। जिससे हजारो लीटर डीजल व पेट्रोल बर्बाद हो गया। खेत में लगे किसान का फसल नष्ट हो गया।
वही अचानक हुए इस घटना से अफरा तफरी मच गयी। खेत में टैकर पलटने के बाद टैकर से डीजल और पेट्रोल बहने लगा। ये नजारा देख ग्रामीण गिर रहे डीजल पेट्रोल लेने के लिए दौड़ पड़े।
टैंकर से डीजल पेट्रोल गिरता देख ग्रामीणों में लूटने की होड़ मच गयी। शुक्र रहा कि ड्राइवर बाल बाल बच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पोकलैंड से टैंकर को बाहर निकलवाया।
अलीनगर से ड्राइवर संतोष यादव टैंकर से पेट्रोल व डीजल लेकर चौबेपुर पेट्रोल टंकी पर जा रहा था। चहनियां चंदौली वाया मुख्य मार्ग पपौरा-महगांव के पास टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ड्राइवर ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचायी। हजारो लीटर डीजल व पेट्रोल मुराहु यादव के खेत में बह गया।
जैसे ही आसपास के लोगो को डीजल पेट्रोल से भरा टैंकर पलटने की जानकारी हुई। जिसके हाथ जो भी गैलन, बाल्टी, डब्बा लगा लेकर मौके पर पंहुचा। जब तक पुलिस लोग डीजल पेट्रोल लूटने में लग गए।
इस बीच टैंकर पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने लोगो को वहां से दूर भगाया। मौजूद किसान हंगामा करते हुए फसल नष्ट गये मुआवजा की मांग करने लगे। पुलिस ने पोकलैंड मंगाकर टैंकर को खेत से बाहर निकलवाया।