Chandauli News: पिता ने दूकान लगाकर कमाने को लेकर बेटे को लगाई डांट, नाराज बेटे ने लगा दी कुएं में छलांग हो गयी मौत.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर इलाके में सोमवार की शाम 19 वर्षीय युवक ने पिता की डांट से नाराज होकर कुएं में कूद गया। युवक को कुएं में कुदता देखकर आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार नई बस्ती महमूदपुर निवासी गणेश नशे का आदि था। सोमवार की शाम गणेश कुएं पर बैठकर अपने साथियों के साथ नशा कर रहा था। तभी उसके पिता बबलू सोनकर मौके पर पहुचे और अपने बेटे गणेश को डांट फटकार लगाते हुए कहा कि ठेले पर माला फूल और अन्य सामान बाजार में जाकर बेचे। जिससे घर का खर्च चलाया जा सके। पिता की डांट पर गणेश सोनकर गुस्से में ा गया और कुएं में छलांग लगा दी। बेटे को कुएं में कुदता देखकर उसके पिता शोर मचाने लगे। जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच सुचना पाकर मुग़लसराय कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी। युवक को कुएं से किसी तरह बाहर निकाला गया। युवक की हालत गंभीर देखकर परिजन युवक को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि परिजनों ने इलाज के बहाने युवक के शव का दाह संस्कार कर दिया। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर ने बताया कि सूचना है कि पिता के डांटने पर पुत्र ने कुएं में कूद गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।