Chandauli News:जीआरपी आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो शराब तस्करो को पकड़ा, 16 हजार की विदेशी शराब बरामद.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। लाख प्रयास के बाद भी ट्रेनों से शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जीआरपी और आरपीएफ ने एक बार फिर ट्रेन से शराब तस्करी की कोशिश कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की। पकड़े गए दोनों तस्कर बिहार के निवासी हैं। दोनेां के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। डीडीयू जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों और अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार की रात जीआरपी के एसआई स्वतंत्र सिंह, आपीएफ सीआईबी के नागेन्द्र और विनोद की टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो से सोनू कुमार निवासी सगुना मोड़ अलख सिन्हा मार्ग, दानापुर के पास से दस हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान रात में साढ़े नौ बजे प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर खड़े संदिग्ध व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से छह हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार कुंदन कुमार निवासी महल पर तकिया कला बिहार शरीफ थाना लहेरी जिला नालंदा बिहार ने स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से शराब लेकर ट्रेनों से बिहार ले जाकर बेचता है। जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि दोनों तस्करों का चालान किया गया है।