Sonbhadra News: यातायात नियमों के प्रति सजग रहेगें, सहज रहें- यातायात प्रभारी.
Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर तिराहे पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक करते हुए विभिन्न यातायात नियमों के पालन हेतु संकल्पित कराया। बतातें चलें कि यातायात माह नवंबर में पूरे जनपद के क्षेत्र में सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने हेतु यातायात पुलिस सजग भूमिका अदा कर रही है, साथ ही साथ आम नागरिकों को भी यातायात के नियमों का सक्षर पालन करने हेतु प्रेरित कर रही है। प्रमुख रूप से बाइक चालकों को हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गई और वाहनों में प्रेशर हॉर्न, ब्लैक फ्रेम एवं हाई मास्क लाइट नहीं लगाने के लिए कहा गया।
क्योंकि उक्त यंत्रों के प्रयोग से सड़क दुर्घटनाओं में हमेशा इजाफा होता है। नशे की हालत में ड्राइविंग नहीं करने और हाई स्पीड ड्राइविंग से बचने को लेकर भी बताया गया। सुरक्षा मानकों की प्रतिपूर्ति करते हुए ही सड़क पर वाहनों का आवागमन करना यातायात नियमों के प्रति जागरूक चालक की पहचान होती है। जागरूकता अभियान के दौरान युवा अरविंद सोनी ने यातायात नियमों संबंधित पत्रक को पढ़कर सभी युवा चालकों को सुरक्षित यात्रा करने को लेकर अपील की। ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर तीरथ यादव, हेड कांस्टेबल संजीव सिंह, अरुणदें सिंह, विनय सिंह यादव, युवा कुमार सौरभ सिंह, राजू कश्यप, पीयूष राय, संदीप चौधरी, सौरभ तिवारी, देवेश जौहरी, विमल रंजन सिंह, समीर माली, मुकेश पांडे अनिल सेठ व अन्य लोग मौजूद रहे।