Sonbhadra News: निजीकरण से देश की युवा पीढ़ी परेशान, आरक्षण के तहत युवाओं को मिले नौकरी- छोटेलाल सिंह खरवार.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
सोनभद्र सांसद द्वारा एक बार फिर जनहित का मुद्दा उठाया गया। बैंक के निजीकरण के कारण मौजूदा समय में कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राहकों को तरह-तरह के परेशानियों को झेलना पड़ता है। निजीकरण ना किया जाए, आरक्षण के तहत युवाओं को नौकरी दी जाए। लोकसभा में उठाये गए इस सवाल को लेकर सांसद छोटेलाल खरवार की तारीफ हो रही है। लोकसभा में उठाये गए मुद्दे के दौरान उन्होंने कहा कि बैंक व किसी जगह पर आरक्षण के तहत नौकरी दिए जाएं, सीधे भर्ती न किए जाएं। निजीकरण से देश की युवा पीढ़ी परेशान है एवं मौजूदा सरकार के प्रति उनका आक्रोश है। छोटेलाल खरवार ने बैंक में हो रहे धांधली की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया।
बैंक द्वारा जो लोन किया जाता है वह आसानी से लोन नहीं होता है, बैंक के चक्कर लगाते लगाते लोग थक जाते हैं फिर बैंक के दलालों से मिली-भगत से कुछ अंदर बात होने के बाद तब लोन पास होता है। देश में बड़े- बड़े लोगों में शुमार अडानी, अंबानी उद्योगपतियों को 3 या 4% पर आसानी से लोन मिलता है तथा उनका पैसा सरकार द्वार माफ कर दिया जाता है और वही गरीब लोगों से लगभग 9 से 12% तक ब्याज लिया जाते है और जबरन पैसा वसूला जाता है एवं जेल तक भेजा जाता है। जिससे गरीब, किसान, व्यापारी सभी लोग परेशान हैं। उद्योगपतियों के तरह उपरोक्त सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित अनुसूचित जनजाति, गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारीयों सहित अन्य लोगों का कर्ज माफ किया जाए। इसमें सुधार करने की आवश्यकता है।
सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा देश-प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व मध्य वर्ग तथा सभी जाति के गरीब लोगों को सस्ता लोन कम ब्याज पर 30% सब्सिडी पर उपलब्ध कराना चाहिए तथा बकरी, भेड़, गाय, भैंस, कृषि, व्यवसायिक इत्यादि लोन देकर गरीबों का उत्थान हो सके। उन्होंने कहा देश में सभी बड़े लोगों से टैक्स देते है तो वह पैसा बैंक में ही जाता है, उस पैसे से गरीबों को 30% सब्सिडी छूट देकर उत्थान करना चाहिए। साथ ही सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष से उपरोक्त सभी विषयों पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए पहल करने की बात कही है।