Sonbhadra News: बीज न मिलने से खफा किसानों ने किया प्रदर्शन, ब्लैक में बेचने का लगाया आरोप.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
लहसुन का बीज न मिलने से खफा किसानों ने शनिवार को जिला उद्यान विभाग कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया कि कार्यालय के कर्मियों द्वारा लहसुन के बीज का वितरण करने के लिए दो दिन का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन एक ही दिन में बीज वितरण कर सूची लटका दी गई। दूसरे दिन दूर-दराज से बीज लेने पहुंचे किसानों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो उठे और व्यवस्था के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से लहसुन के बीज का कृषकों में वितरण न कर कर्मी ब्लैक में बेचने का काम कर रहे हैं। कृषकों ने इस पर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है। इस मौके पर लल्लन, संतोष, राजकुमार, सुरेश सिंह, हिरावल लाल, राजकुमार, रामविलास व अन्य लोग मौजूद रहे।