Sonbhadra News: डीएम ने हरी झंडी दिखाकर पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान रैली को किया रवाना.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को नगर के सीएमओ कार्यालय से निकली जिला स्तरीय जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी वीएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने जनपदवासियों से जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाने की अपील किया। सीएमओ कार्यालय से निकली रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने पोलियो उन्मूलन संबंधी स्लोगन दोहराते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर नगरवासियों को इसके प्रति जागरूक किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा अश्वनी कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो उन्मूलन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, पल्स पोलियो दिवस के दिन अधिकाधिक बच्चों को पोलियो ड्राप दिए जाने का लक्ष्य है। इस दिन जिन बच्चों को किसी भी प्रकार से पोलियो की दवा नहीं दी जा सकेगी, उन्हें अगले पांच दिनों तक घर-घर जाकर पोलियों वैक्सिनेटर जीरो से पांच वर्ष के बच्चों तक पोलियो की दवा दी जाएगी। इस मौके पर एसीएमओ आरजी यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।