Chandauli News: तेजस राजधानी में लावारिश हाल में मिले नोट बिहार के बैंक कर्मी के निकले, जीआरपी ने बैंक कर्मी को लौटाए रुपये.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। पटना से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से गुरुवार की रात लावारिश हाल में मिले नोट बिहार के आरा निवासी बैंक कर्मी के थे। शनिवार को बैंक कर्मी के जीआरपी में पहुंचने पर जीआरपी ने उसे पैसा वापस कर दिया। जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर पटना टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-2 कोच में गुरुवार की रात झोले में रखे नोटों की गड्डियां मिली थीं। मधेपुरा विधानसभा के आरजेडी विधायक चंद्रशेखर और उनके गनर सिकंदर ने लावारिश हाल में झोला में रुपये मिलने पर इसकी सूचना पीडीडीयू जीआरपी को दी। ट्रेन के डीडीयू स्टेशन पर पहुंचने पर जीआरपी ने रुपये बरामद कर लिए।
झोले में 1.20 लाख रुपये के दस, बीस और पचास रुपये के नए नोटों की गड्डियां थीं। खोजबीन करने पर पता चला कि रुपये बिहार के आरा शहर के महाराज हाता गली नंबर एक निवासी सतेन्द्र कुमार पांडेय के थे। सतेन्द्र बैंक कर्मी हैं। वे रुपये लेकर दिल्ली जाने के लिए निकले थे। शनिवार को सतेन्द्र कुमार पांडेय डीडीयू जीआरपी पहुंचे। यहां उन्हें रुपये वापस कर दिए गए। इस संबंध में जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रुपये लेकर सतेन्द्र कुमार पांडेय ने जीआरपी को धन्यवाद दिया है।