Chandauli News: मुगलसराय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा मृतक का शव रख परिजनों ने मुगलसराय वाराणसी मार्ग किया जाम.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी 22 वर्षीय प्रिंस पटेल पुत्र स्वर्गीय रामकुमार पटेल का मंगलवार की दोपहर वाराणसी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के शकूराबाद इलाके में गंगा में शव उतराया मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। बुधवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद वाराणसी से मृतक का शव मढ़िया गांव आने के बाद घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी के सामने मुगलसराय वाराणसी मार्ग पर मृतक प्रिंस के शव को रखकर दोनों तरफ चक्का जाम कर दिया।
चक्का जाम की सूचना मिलते ही महिला थाना सहित तीन थानों की फोर्स सहित सीओ सदर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने में जुट गए। लेकिन बात नहीं बन पाई। प्रेजेंट मुगलसराय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे थे। उसके बाद परिजनों ने रोहित विश्वकर्मा के परिवार के ऊपर मृतक की हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने व चौकी पर सिपाही के निलंबन की मांग को लेकर अड़े रहे। मां मनोबल का दौर चलता रहा।
इस बीच मौके पर मौजूद जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सीओ आशुतोष और एसडीएम आलोक कुमार के कार्रवाई के आश्वासन पर लगभग 40 मिनट बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। लेकिन उसके बाद एक बार फिर पड़ाव वाया मुगलसराय वाराणसी मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया। लगभग 1 घंटे तक मृतक प्रिंस के शव को रखकर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन अड़े रहे। अंत तक काफी प्रयास के बाद परिजन माने और मामला शांत हुआ।
परिजनों का आरोप था कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर पुलिस चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी से 2 तारीख को गुमशुदगी का मामला लेकर परिजन पहुंचे थे लेकिन पुलिस द्वारा उनको पुलिस चौकी से भगा दिया गया और उनकी सुनवाई नहीं की गई। परिजन आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे। इस संबंध में सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है अगर इस मामले में किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई जाएगी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मौके पर मौजूद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि मृतक की विधवा को पेंशन का लाभ दिया जाएगा साथी मुख्यमंत्री भी उनके दिन कोष से इनको मुआवजा दिलाएंगे इसके साथ ही कृषक दुर्घटना बीमा से भी इनको हर संभव लाभ दिलाया जाएगा।