Chandauli News: नीरज ने सीडीएस परीक्षा पास कर बढ़ाया परिवार सहित जनपद का मान.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू नगर के राम मंदिर रोड निवासी मनोज जायसवाल के पुत्र नीरज जायसवाल ने यूपीएससी सीडीएस 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 328वीं रैंक अर्जित कर जनपद का नाम रोशन किया है। चंदौली जिले से एकमात्र नीरज के पास होने से परिवारजनों सहित नगर के लोगों में खुशी व्याप्त है।

नीरज ने बताया कि इसके लिए उसने किसी कोचिंग सेंटर से कोई तैयारी नहीं की, घर पर दुकान भी चलाता था और रात में पढ़ाई करता था। इंडियन आर्मी के बेंगलुरु, चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में अप्रैल से ट्रेनिंग शुरू होगी। बताया कि वर्तमान में वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट भी कर रहे हैं और वहां से भी प्लेसमेंट मिला हुआ है। इसके साथ ही वह एयरफोर्स का भी एग्जाम एएफसीएटी क्रैक कर चुके हैं।