Sonbhadra News: भूमि विवाद के बाद खुनी संघर्ष, 9 घायल, 2 जिला अस्पताल रेफर।

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया। मारपीट का मामला सामने आते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई नतीजन दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गए। आनन फ़ानन में सभी घायलों को सीएचसी दुद्धि में भर्ती कराया गया। जिसमे दो कि गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

वही सीएचसी दुद्धि में तैनात डॉक्टर शाह आलम अंसारी ने बताया कि सुबह 9:30 बजे एक मारपीट का मामला आया था जिसमें 9 लोग घायल थे जिसमे पांच पुरुष चार महिलाएं थी। जिसमें दो की हालत नाजुक थी जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बाकी लोगों को हल्की चोट लगी थी जिनका प्राथमिक ट्रीटमेंट करके घर के लिए छोड़ दिया गया।

मामला सरकारी आबादी की जमीन का है, जिस पर पहले जवाहिर प्रजापति का कब्जा था। उन्होंने यह जमीन अपने रिश्तेदार धनराज को मशीन लगाने के लिए दे दी थी। मशीन बिकने और मकान गिरने के बाद जवाहिर के बेटे सत्यनारायण ने वहां पक्का मकान बनाना शुरू किया, जिसका धनराज ने विरोध किया। शुरुआत में धनराज ने जमीन के बदले अपनी निजी जमीन देने की बात कही, लेकिन बाद में मुकर गया। इससे नाराज सत्यनारायण ने फिर से मकान का निर्माण शुरू कर दिया।

शनिवार को निर्माण कार्य के दौरान धनराज अपने परिवार के साथ पहुंचा और हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में सत्यनारायण (38), उनके पिता जवाहिर (55) और उनकी पत्नी मनबस देवी (32) घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष से धनराज प्रजापति (55), उनके पिता रामकिशुन (75), विकास (29), उर्मिला देवी (45) और पनबसवा देवी (45) को चोटें आईं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पैतृक जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें 2 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। गंभीर घायलों को सीएचसी दुद्धी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा विपक्षी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।