Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, गले पर मिला निशान, माँ की तहरीर पर पति को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में शनिवार को एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सीओ सदर राजेश राय व सैयदराजा पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के दिलदासपुर निवासी मृतका खुशबू की शादी 2017 में दुधारी गांव के नंदन चौहान के साथ हुई थी। नंदन मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाता था। उसके तीन बच्चे भी हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी में अक्सर अनबन रहती थी और हर दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। इस संबंध में खुशबू के चाचा जितेंद्र चौहान ने बताया कि उसकी शुक्रवार की रात में ही मौत हो चुकी थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों से यह बात छुपा कर रखी। जबकि गले पर तार के निशान भी स्पष्ट दिख रहे थे।

जितेंद्र ने बताया कि मौत की सूचना पड़ोसियों से पता लगते ही सभी लोग वहां पहुंच गए और 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गई। वहीं पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक खुशबू की मां सविता देवी ने अपनी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

इस संबंध में सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि एक विवाहिता की मौत हुई है, जिसकी जांच चल रही है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विवाहिता की मौत के कारण का पता चल पाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।