Sonbhadra News: बेडरूम में संदिग्ध स्थिति में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका?

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशुनपुरवा निवासी गोरखनाथ जायसवाल 45 वर्ष पुत्र तनगू प्रसाद का शव उसी के बेडरूम में फर्श पर शनिवार की सांय मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गोरखनाथ दो दिनों से बाहर नहीं दिखा तो आस पड़ोस के लोग पत्नी से गोरखनाथ के बारे पर पुछा तो पत्नी ने बताया कि गहरी नींद में दो दिन से सोये है।

तब लोगों ने जाकर देखा तो कमरे में फर्श पर पड़ा है जिसके शरीर पर व गला में खून के धब्बे देखते ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया। परिजनों के अनुसार पति-पत्नी ही साथ में रहते थे जिनके तीन लड़का है बड़े लड़का दिल्ली में काम करता है और दोनों लड़के रिस्तेदारी में रहते हैं पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है। परिजनों ने हत्या का होने की आशंका जताई है, पुलिस जांच में जुटी, प्रभारी थानाध्यक्ष वंश नारायण राय ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल जायेगा।