Chandauli News: होली के त्योहार को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, विभाग की टीम ने दो दुकानों से लिया नमूना.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। खाद औषधि विभाग की ओर से शुक्रवार को होली और रमजान के त्योहार को लेकर सकलडीहा कस्बा में दुकानों की जांच पड़ताल की गई। इस दौरान रंग-बिरंगी चिप्स सहित अन्य रंगों से बनी सामग्रियों को न बेचने का अल्टीमेटम दिया गया। इस दौरान दो दुकानों से तीन से चार सामानों का सैम्पल लिया गया। विभागीय जांच पड़ताल से दुकानदारों में खलबली मच गई। टीम के वापस जाने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने सकलडीहा कस्बा की छोटी-बड़ी दुकानों की जांच पड़ताल की। चेतावनी दी गई कि कोई दुकानदार होली के त्योहार को लेकर रंग से बनी खाद्य सामग्री नहीं बेचेगा, अन्यथा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दो-तीन दुकानों से बेसन सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों का नमूना लिया गया।

उन्होंने बताया कि आगामी होली पर्व पर मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग की टीम जांच कर रही है। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। टीम की छापेमारी से व्यापारियों में उहापोह की स्थिति रही। सूचना पर पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने व्यापार मंडल की प्रदेश उपाध्यक्ष साधना सिंह और राज्य सभा सांसद से वार्ता कराकर व्यापारियों का सहयोग करने की अपील की। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने अधिकारियों से किसी व्यापारी का अनावश्यक रूप से उत्पीड़न नहीं करने का आग्रह किया। जांच पड़ताल में मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी कमल निवास त्रिपाठी, फूड इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, मनोज कुमार, लालजीत यादव सहित अन्य मौजूद रहे।