उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिराज्यराष्ट्रीयवायरल न्यूज़वाराणसी

Chandauli Video: विधायक सुशील सिंह का सपा सांसद पर बड़ा हमला, जिनके अपने घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते.

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर डेस्क।  

चंदौली। जनपद में इस समय राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो गया है। अति पिछड़े जनपद में विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मची है। इस बीच चंदौली लोकसभा सीट से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के एक बयान ने सीएसी हलके में तूफान ला दिया है। सपा सांसद ने सैयदराजा विधायक को टारगेट करते हुए बयान दिया था कि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह केवल क्षत्रियों का विकास करते हैं। यह सैयदराजा बीजेपी विधायक सुशील सिंह की थी, जिन्होंने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा विधायक को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते। यही नहीं, सपा सांसद को अगला केजरीवाल तक बता डाला।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने कहा… देश का एक गधा आज औरंगजेब की जय कर रहा है, अबू आजमी कह रहा है कि औरंगज़ेब उसके महान पुरुष थे, एक अच्छे शासक थे। उसे गधे को यह नहीं पता कि औरंगजेब रहने वाले कहां का था। या तो वह औरंगजेब का औलाद होंगे, अपने आप को समझते होंगे। उनको हमारे देश में रहने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। जो अपने आप को हिंदुस्तानी समझते हैं, उनको इस देश में रहने का हक बनता है। औरंगजेब की औलाद का हक थोड़ी बनता है। औरंगजेब का अस्तित्व क्या रह गया अब? औरंगजेब को लेकर जो अबू आजमी ने कहा है, मैं उसका विरोध करता हूं। अगर वह उत्तर प्रदेश में आएंगे, तो मैं उनको बताऊंगा। इसको धमकी समझ लीजिए, औरंगजेब के हर औलाद को धमकी है।

बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिनके अपने घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते… सपा सांसद बीजेपी सरकार और मेरे द्वारा कराए गए विकास कार्यों का श्रेय लेने में जुटे हैं। सपा सांसद आरोप लगा रहे हैं कि सरकार उनको सांसद निधि खर्च नहीं करने दे रही है। सपा सांसद आरोप लगा रहे हैं कि शहीद स्मारक पर क्षत्रियों की ही मूर्ति क्यों लगी, सुशील सिंह सिर्फ क्षत्रियों का विकास कर रहा है। मैं उनको बताना चाहता हूं कि 16 अगस्त 1947 को धानापुर की शहीद धरती का इतिहास में अपने प्राणों की न्यौछावर करने वाले रघुनाथ सिंह, मंगहू सिंह व हीरा सिंह थे। उसी धानापुर स्थल पर इन तीनों लोगों ने जान की बाजी लगाकर भारत माता का झंडा फहराकर शहीद हो गए और भी रणबाकुरे घायल हुए और बाद में शहीद हो गए। बाकी किशुनपुरा में अगनू बिंद के मूर्ति का अनावरण भी हुआ।

सैयदराजा शहीद स्मारक स्थल पर जो शहीद हुए हैं, उन लोगों की मूर्ति बन रही है, जिनका नाम क्रमशः गणेश स्वर्णकार, फेकु राय, श्रीधर मौर्या जी। मेरा उद्देश्य शहीदों के शहीद स्मारक स्थल का विकास करना है, मैं जातिगत राजनीति नहीं करता। शहीदों के शहादत व उनके सम्मान के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं। हमारी सरकार और मैं खुद सबका साथ, सबका विकास के नारे पर यकीन करते हैं और सबका विकास करते हैं। तभी तो सकलडीहा विधानसभा से मुझे जनता ने निर्दलीय विधायक चुना था। महाकुंभ को लेकर सपा सांसद द्वारा दिए गए अनर्गल बयान पर विधायक सुशील सिंह ने सपा सांसद को आड़े हाथों लिया। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सपा सांसद की यह ओछी मानसिकता है। महाकुंभ से सनातन को मानने वाले लोगों का जुड़ाव था प्रयागराज से, 65 करोड़ से अधिक लोगों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। कुछ ऐसे लोग देश में हमारे हैं जो खाते हिंदुस्तान का हैं, गाते पाकिस्तान का है।

वर्तमान सांसद को इलाज की आवश्यकता है। कारण कि आए दिन अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। अभी उन्होंने कहा कि सरकार उनके कार्ययोजना को महत्व नहीं दे रही। लेकिन अभी एक बयान दिए कि उनके पहल पर सैयदराजा जमनिया ग्रीन फील्ड फोर लेन सड़क स्वीकृत हुआ है। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि किसी योजना को स्वीकृत होने में कितना समय लगता है। अभी 09 माह व्यतीत हुए हैं और 2700 करोड़ की योजना पास हो गई। ऐसे लोग जनता को मूर्ख समझते हैं। सपा सांसद की स्थिति ऐसी है कि अब अगले केजरीवाल सांसद जी होने वाले हैं। सैयदराजा विधायक ने कहा कि वह विकास को गति दे रहे हैं, जिसके क्रम में धीना स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस (13005/13006) और फरक्का एक्सप्रेस (15733/15734) का ठहराव हेतु हमने माननीय रेल मंत्री से 27.12.2024 मिलकर व पत्र देकर बात की। यही नहीं, सीएम योगी से मिलकर लगभग एक साल पहले उन्होंने नौगढ़ क्षेत्र को जंगल सफारी के तौर पर विकसित करने की मांग रखी थी और चंदौली जनपद के प्रमुख इलाकों को जोड़ते हुए वाराणसी एनसीआर बनाने की मांग को सीएम के सामने रखा था। अब ये सभी योजनाएं स्वीकृत हो जाएंगी, तो कल सपा सांसद इसका भी श्रेय लेने के लिए आगे आ जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!