Chandauli News: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, बाइक सवार युवक की हालत गंभीर, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठिया गांव के समीप नौगढ़ सोनभद्र मुख्य मार्ग पर रिठिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की हालत गंभीर देख सैक्सी नौगढ़ से युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार, अमदहां चरनपुर का हनीफ नौगढ़ कस्बे में सामान लेने के लिए गया था। वह शुक्रवार की रात अपने घर जा रहा था।

इस दौरान उसकी बाइक रिठिया मोड़ पर असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई। रात का समय होने के कारण घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही नौगढ़ थाने की पुलिस भी पहुंच गई। घायल को 108 एंबुलेंस से नौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां घायल का प्राथमिक उपचार के दौरान युवक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।