Chandauli News: चोरी का आरोप लगाने पर हिस्ट्रीशीटर ने चलाई गोली, बाल बाल बचा युवक.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा गनेश गांव में चोरी की घटना को लेकर गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पर आरोप लगाने से नाराज हिस्ट्रीशीटर ने घर पर चढ़कर भुक्तभोगी पर गोली चला दी। शुक्र रहा कि वह बाल-बाल बच गया। हिस्ट्रीशीटर को परिजनों ने पीटकर अवैध कट्टा छीन लिया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पूरा गनेश गांव के रहने वाले अजय कुमार विगत 6 माह पूर्व बड़ौदा गया था। मंगलवार को घर आया तो घर का सारा सामान गायब मिला। घर में रखा गहना और सब सामान चोरी हो चुका था। भुक्तभोगी अजय द्वारा बलुआ थाने में तहरीर देने के बाद गांव के ही हिस्ट्रीशीटर भोला का नाम बताया।

परिजन जब दोपहर में बलुआ थाने पर थे, तो भोला घर पहुंचकर महिलाओं को धमकी भी दी कि आज मैं भोला को गोली मारूंगा। जब अजय शाम को घर पहुंचा, तो उसने अजय पर गोली चला दी। शुक्र रहा कि भुक्तभोगी हट गया। दूसरी बार गोली मारने के लिए कट्टा उठाया तो परिजन और ग्रामीणों ने पकड़कर हिस्ट्रीशीटर को पीट दिया और कट्टा भी छीन लिया। किसी तरह से वह वहां से भाग गया। गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की तलाश की। उसे रेत में भी खोजबीन किया। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।