Chandauli News: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया.

Story By: लकी केशरी/उत्कर्ष जायसवाल.
चंदौली। सोशल मीडिया में सनातन देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना चकरघट्टा पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक 12 बोर का देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भैसौड़ा बंधा के पास आम के पेड़ के नीचे मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रात 9:00 बजे 19 वर्षीय प्रेमचंद पुत्र छैबर, निवासी ग्राम जरहर, थाना चकरघट्टा, को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना चकरघट्टा में मु.अ.सं. 38/2025, धारा 196(1), 299, 352 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।