Chandauli News: नवीन मंडी सब्जी बेचने जा रहे किसान को अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान किसान की मौत.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के पास चकिया चंदौली मार्ग पर सोमवार की सुबह केराडीह गांव निवासी 42 वर्षीय सूबेदार विश्वकर्मा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे सूबेदार विश्वकर्मा गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। लेकिन ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सूबेदार विश्वकर्मा की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सूबेदार विश्वकर्मा अपने खेत की सब्जी लेकर बाईक से नवीन मण्डी चंदौली में बेचने जा रहे थे।
विशुनपुरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे वो गम्भीर रुप से घायल हो गये। मार्ग से गुजर रहे लोगो के सहयोग से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। जहां ट्रामा सेन्टर में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूबेदार विश्कर्मा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में शहाबगंज थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया की अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।