Chandauli News: लूट और गैंगेस्टर के मामले में वांछित तीन बदमाशों को तमंचा और कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के खरखोलिया में सोमवार को एक सब्जी और किराना दुकानदार द्वारा उधार सिगरेट नहीं देने पर तीन युवको द्वारा दूकानदार से मारपीट और दूकान में गल्ले से पांच हजार रूपये निकालने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। विधिक कार्यवाई पूर्ण कर आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। धानापुर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि नेकनामपुर निवासी दीपक गुप्ता की खरखोलियां में सब्जी व किराना की दुकान पर तीन लोगो द्वारा उधार सिगरेट माँगा गया। जिस पर दूकानदार ने उधार देने से मना कर दिया।
दूकानदार के मना करने पर तीनो लोग आग बबूला हो गए और दूकानदार को मारने पीटने लगे। यही नहीं तीनो युवको ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दी। दुकानदार के गल्ले में रखा पांच हजार रूपया जबरदस्ती छीन लिया गया। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार दीपक कुमार गुप्ता ने तीन लोगो के खिलाफ लिखित तहरीर दी गयी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर धानापुर थाना क्षेत्र के मड़ई गांव में नहर के पास थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस बीच एक बाइक तेज रफ्तार में आती दिखाई दी।
पुलिस टीम ने बाइक स्वारो को रुकने का इशारा किया गया। इस पर बाइक सवार पुलिस वालो को देखकर बाइक से कूदकर भागने लगे। जिस पर पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर बाइक सवार तीनो लोगो को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से लूट का दो हजार सात सौ नब्बे रुपए और एक देशी तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाई पूर्ण कर तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया। पकडे गए तीनो आरोपी विपिन सिंह निवासी ग्राम खरखोलिया, अमन श्रीवास्तव निवाई मड़ई खरखोलिया,अभिषेक उर्फ प्रिंस यादव निवासी ग्राम करी थाना क्षेत्र धानापुर के निवासी बताये जा रहे है।