Chandauli News: सकलडीहा से रेलवे स्टेशन व कॉलेश्वर मंदिर तक पैदल चलना हुआ दुभर, जनप्रतिनिधि अधिकारी बने उदासीन, ग्रामीणों में आक्रोश.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कस्बा से चतुर्भुजपुर स्थित कॉलेश्वर मंदिर व रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य मार्ग बीते कई साल से जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिस पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों की ओर से शिकायत के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी अनजान बने हुए हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। आरोप है कि सड़क जर्जर होने के कारण वाहन स्वामियों को तीन किलोमीटर अधिक दूरी तय करते हुए कॉलेश्वर मंदिर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सकलडीहा कस्बा से लेकर कोट होते हुए ग्रामीण व सवारी वाहन पदुमनाथपुर तेनुवट होते हुए चतुर्भुजपुर कॉलेश्वर मंदिर और रेलवे स्टेशन जाते हैं। बीते कई साल से सड़क जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पकड़ने वाले यात्रियों और कॉलेश्वर मंदिर जाने वाले भक्तों को तीन किलोमीटर अधिक दूरी अधिक तय करते हुए भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग से होकर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

ग्रामीण सुभाष पांडेय, सरदार पाल, राजीव दीक्षित, सुनील मिश्रा, बेचू राजभर, महेन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक व सांसद व विभागीय अधिकारियों को बताने के बाद भी अनजान बने हुए हैं। प्रसव पीड़ित महिला और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के साथ मंदिर पर पहुंचने वाले भक्तों को काफी समस्या होती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत की मांग की है। वहीं एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या से विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा।