Sonbhadra News: मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन, सांसद छोटेलाल खरवार को सौंपा ज्ञापन, गिनाई समस्याएं.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यकत्रियों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन कर सांसद छोटेलाल खरवार को ज्ञापन सौंपा। संघ की जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने प्रदेश में एजुकेटर भर्ती पर तत्काल रोक लगाने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सिर्फ प्री-प्राइमरी शिक्षक का कार्य लेने, मानदेय में वृद्धि करने सहित अन्य मांग की। कहा कि जिले में कार्यरत अधिकांश आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट हैं। सन 1975 से सभी 3 से 6 वर्ष के बच्चों को नियमित शिक्षा देती हैं, बावजूद इसके उनकी उपेक्षा की जा रही है। वर्तमान समय में भी वे अल्प मानदेय में कार्य करती हैं। इससे महंगाई के इस दौर में उनके समक्ष घर चलाना मुश्किल हो गया है। कहा कि अल्प मानदेय में उनसे पुष्टाहार वितरित कराने के साथ ही बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग का कार्य कराया जा रहा है। जो गलत है और शोषण की श्रेणी में आता है। इस मौके पर प्रतिमा सिंह, साधना विश्वकर्मा, हेमलता, सोनी जायसवाल, गीता, शशि किरण, जीवनी, प्रेमशिला, वाला, साधना, किरन मौजूद रहीं।