Chandauli News: अज्ञात कारणों से महिंद्रा थार गाड़ी में लगी आग, धू-धू कर जली थार, गाड़ी के खाक होने से सदमे में वाहन स्वामी.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार (तुलसी आश्रम) गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से महिंद्रा थार गाड़ी में आग लग गई। आसपास के लोगों और वाहन स्वामी ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन तब तक वाहन जलकर खाक हो चुका था। अगलगी की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार नोनार (तुलसी आश्रम) गांव निवासी हरिद्वार मौर्या के पुत्र सतीश मौर्या अपने रिश्तेदार बलुआ के कैथी गांव निवासी राम सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह की गाड़ी महिंद्रा थार UP65FD9997 लाए थे। यह गाड़ी करीब छह माह पुरानी है। सतीश के मुताबिक वह वाराणसी में जॉब करते हैं। वह शाम को वाराणसी से गांव नोनार आए और गांव के बाहर सड़क के किनारे खाली पड़ी जमीन में गाड़ी खड़ी कर घर चले गए। घटना स्थल से उनका घर करीब 200 मीटर दूर है।
उन्होंने बताया कि रात करीब 12 बजे एक व्यक्ति ने गाड़ी में आग लगने की सूचना दी। आनन-फानन में भागते हुए मौके पर पहुंचे तो तेज लपटें उठ रही थीं और लोगों की भीड़ लगी थी। उसी दौरान 112 पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। आग कैसे और किन कारणों से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। अगलगी की इस घटना से सतीश का परिवार सदमे में है।