Chandauli Video: जंगल के रास्ते बिहार जा रहे तस्करों के कब्जे से पुलिस ने मुक्त कराए 168 गोवंश, दो गिरफ्तार, जंगल के रास्ते दस तस्कर फरार.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के राजदरी जंगल के पास रविवार को बिहार जा रहे तस्करो के कब्जे से पुलिस ने 168 गोवंश को बरामद कर लिया। जबकि दो पशु तस्करो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि दस पशु घने जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए। बरामद गोवंश को नौगढ़ पुलिस ने चंद्रप्रभा पुलिस चौकी पर रखवा दिया था।
नौगढ़ सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजदरी जंगल के रास्ते पशुओं को वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा है। सुचना पर पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जंगल में गश्त के लिए निकल गई।
गश्त के दौरान जंगल के रास्ते एक दर्जन पशु तस्कर गोवंश के साथ पैदल आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख कर गोवंश को छोड़कर जंगलों में भागने लगे। पुलिस ने जंगलों के चारों तरफ घेराबंदी की। लेकिन घनघोर जंगल का लाभ उठाकर दस पशु तस्कर फरार हो गए। दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और नौगढ़ थाने ले आए। कड़ाई से पूछताछ करने पर पशु तस्कर ने अपना नाम खिचड़ू यादव निवासी ग्राम मड़रिया थाना चांद जनपद कैमुर बिहार एवं आंसू हरिजन निवासी बिरोहिया थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर बताया।
आरोपियों ने बताया कि सोनभद्र और मिर्जापुर के गांव से गोवंशों को सस्ते दामों में खरीद कर लाते हैं और बिहार में ऊंचे दामों में बेच देते हैं। वहां से गोवंशों को पश्चिम बंगाल के पड़ुवा में भेजा जाता है। सभी गोवंश को चंद्रप्रभा पुलिस चौकी पर रखवा दिया। वहीं फरार पशु तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम 11 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार पशु तस्करों की तलाश और धरपकड़ के लिए कांबिंग की जा रही है। टीम में चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल भृगु नाथ यादव, अमित यादव, सूबेदार सिंह, कांस्टेबल कोमल सिंह, संदीप यादव, शामिल रहे।