उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: कपा देने वाली ठण्ड का सितम जारी, घरों में दुबकने के मज़बूर लोग.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

यूपी में कोहरे के साथ-साथ ठंड का सितम जारी है। लोग घरों में कैद हो गए हैं। सोनभद्र में भी ठण्ड का कहर जारी है। इस कपा देने वाली ठंड में लोग घरों में दुबके रहने के लिए मज़बूर है। चोपन और चोपन ब्लॉक के कई गांव में लोग आग की गरमाहत लेने को मज़बूर है। सबसे ज्यादा दिक्क़त चोपन बस स्टैंड पर यात्रियों को देखने को मिलती है। नगर पंचायत द्वारा जलाव की व्यवस्था भी पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो रही। रोड पर लगातार वाहनों की आवाजही की वजह से यात्रियों को ठंडी हवा महसूस होती रहती है। वैसे भी शीतलहरी ने लोगों को परेशान कर रखा है।

सोन नदी और खोड़वा पहाड़ ने भी औढ़ी कोहरे की चादर

ठण्ड में सबसे ज्यादा दिक्क़त शीतलहरी के साथ कोहरे की होती है जिसके वजह से विजीबलिटी कम हो जाती है। ऐसा ही देखने को मिला सोन नदी में जहां नदी में कोहरा है तो सोन पुल पर आवागमन कर रही वाहन चालको को गति पर लगाम लगाने के लिए मज़बूर कर दिया है। नदी में जाने वाले मछवारों को भी नदी से सुबह दूर कर दिया है। क्षेत्र के सबसे उच्च पहाड़ खोड़वा पहाड़ पर स्थित मंगेश्वर मंदिर कोहरे की चादर से पटी हुई है। इस सुंदर नज़ारे को देखने के लिए श्रद्धालु कोड़वा पहाड़ जाने से अपने को नहीं रोक पर रहे।

ठंड को देखते हुए स्कूल किये गए बंद


शीतलहरी और हवा में कपा देने वाली ठण्ड की वजह से ऐतिहातन सोनभद्र के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी हुआ है। क्योकि बच्चों को सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाना होता है और सुबह के समय ठण्ड होने की वजह से बच्चें बीमार पड़ सकते है।

कोहरे में गाड़ी चलाते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें

कोहरे में हेडलाइट्स को कभी भी हाई बीम पर न रखें।ऐसा करने से रोशनी बिखर जाती है। कुछ लोग कोहरे में हेडलाइट्स बंद करके सिर्फ फॉग लाइट्स जला लेते हैं। ऐसा भूल से भी न करें खुद को और दूसरों को सेफ रखने के लिए धीरे चलें। स्पीडोमीटर पर नजर बनाए रखें कोहरे में चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाली कार या बस के पीछे अपनी गाड़ी लगा दें।

यूपी 40 जिलों में कोल्ड डे और 51 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने आज 40 जिलों में कोल्ड डे और 51 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। ठंड की वजह से कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कोहरे के चलते कानपुर रेलवे स्टेशन पर 188 ट्रेनें तीन से 12 घंटे तक लेट रहीं। सोमवार को फतेहपुर सबसे ठंडा जिला रहा। यहां तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया।

ठंड से बिगड़े हालात, 30 मौतें

देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड से हालत बिगड़ने लगे हैं। ठंड ने लोगों की जान लेना भी शुरू कर दिया है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीते 48 घंटों में ठंड से मरने वालों की संख्या 25 के पार हो गई है, जबकि बिहार में ठंड से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है। ठंड से बचने के लिए मोटे और ऊनी कपड़े पहनें। साथ ही घर से निकलते वक्त शरीर को पूरी तरह से ढंक कर रखें। योगी सरकार ने ठंड को देखते हुए कई एडवाइसारी जारी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!