Sonbhadra News: बाइक सवार युवक हुए सड़क दुर्घटना के शिकार, वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, एक सुरक्षित.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के पुराने पूल के पास बाइक चालक की हाईवा ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गईं।जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक बाल- बाल बच गया। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर नंबर UP 64 AY 5006 जिसे सुधांशु यादव (19) पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी ग्राम चकरा पोस्ट हिनौता थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा चलाकर अपने साथ आकाशदीप मोर्य पुत्र मनोज मोर्य निवासी आमडीह थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के साथ परीक्षा देने के लिए सिंदुरिया आ रहे था।
अचानक सोन नदी पुराने पुल के पास पीछे से तेज व लापरवाही से आ रही हाईवा ट्रक न. HR 58E 3929 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल चालक सुधांशु यादव की मृत्यु हो गई। घटना में पीछे बैठा साथी आकाशदीप बाल बाल बच गया। दुर्घटना के बाद हाईवा ट्रक को बरामद कर लिया गया है।