Sonbhadra News : सड़क हादसे में महिला घायल, हादसे के बाद फरार हुए वाहन सहित चालक को धर दबोच गया.
Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के बिजोरा गांव में हादसा में नशे में धुत वाहन चालक ने एक राहगीर ग्रामीण महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। लेकिन लोगों की तटपरता और पुलिस की सक्रियता की वजह से फरार वाहन चालक को वाहन सहित चोपन बेरियर पर धर दबोचा गया।
जिसके बाद वाहन सहित चालक को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना ले गईं। हादसे के बाद घायल महिला को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी चोपन लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को रेफर कर दिया गया।
वही सीएचसी चोपन में एमरजेंसी में तैनात डॉ फैज़ ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद एक महिला गुलाबी केवट (50) राम अवतार निवासी बिजौरा अगोरी खास को अस्पताल लाया गया है। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है लेकिन महिला को अभी होश नहीं आया है। महिला के शरीर के कई अंगों में चोट लगी है। जिस वजह से महिला को कई जांच और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।