Chandauli News: एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण, केंद्र प्रभारी को किसानों को परेशान न करने का दिया निर्देश.
Story By: रतीश कुमार, शहाबगंज।
चंदौली। गुरुवार को शहाबगंज ब्लाक क्षेत्र के विपणन शाखा धान क्रय केंद्र सेमरा का स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान खरीद के बारे में क्रय केंद्र प्रभारी यतेन्द्र कुमार शुक्ला से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि किसानों की धान खरीद में किसी भी प्रकार की हिलाहवाली न करें तथा धान का पैसा समय से भुगतान करें।
उन्होंने कहा कि अगर किसी भी किसान को परेशान किया गया तथा बिचौलियों को प्रश्रय दिया तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। केंद्र प्रभारी ने बताया कि केंद्र पर अब तक 286860 कुन्तल धान की खरीद 297 किसानों से की गई है। इस दौरान मुख्य रूप से रमेश यादव, सत्येन्द्र सिंह, विकास यादव, सजाउद्दीन प्रधान आदि उपस्थित थे।