Chandauli News: दो कार्टून प्रतिबंधित चायनिज मांझा के साथ एक दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नई बस्ती चन्धासी इलाके से दो कार्टून प्रतिबंधित मांझा के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बाद भी चोरी-छिपे चाइनीज मांझा की बिक्री कर रहा था। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में चाइनीज मांझा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नई बस्ती चन्धासी में दुकानों की चेकिंग के दौरान एक दुकानदार अवैध रूप से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए मिला। जिसके कब्जे से 02 कार्टून (120 लच्छी) प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। अभियुक्त की पहचान तौहिद आलम पुत्र अली हसन खान निवासी नई बस्ती चन्धासी थाना मुगलसराय चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष के रूप में हुई।
अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि सर्दियों में मैं प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचता हूँ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मुग़लसराय में दुकानदार के विरुद्ध धारा 125, 223, 293 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।