Sonbhadra News: तेज रफ्तार बाइक का कहर, पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, मौके पर मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धि क्षेत्र के रीवा-रांची मार्ग पर जावर गांव के पास गुरुवार शाम दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गईं। घटना उस समय घटित हुई ज़ब तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में श्रीकांत (49) पुत्र कन्हैया, निवासी वार्ड नंबर 3 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बाइक सवार चंद्रदीप (20)पुत्र सुरेश निवासी बासिन करहिया घायल हो गया।

लोगों की माने तो महुली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने श्रीकांत को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि श्रीकांत के सिर में गंभीर चोट लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायल चंद्रदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने श्रीकांत को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक चालक का इलाज चल रहा है। घटना के बाद जब स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चालक चंद्रदीप के मुंह से शराब की तेज बदबू आ रही थी।

वह शराब के नशे में तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। जिस वजह से यह हादसा हुआ। वही घटना की जानकारी डॉक्टरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक श्रीकांत अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे रोकने के लिए प्रशासन को विशेष कदम उठाने होंगे।