Chandauli News: ढाबे के बेसमेंट में इकट्ठा कर बिहार में शराब तस्करी, तस्करी के नए प्लान का पुलिस ने किया भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार.

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। अलीनगर पुलिस ने शराब तस्करी के नए तरीके का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। चंदौली वाराणसी जनपद की सीमा पर स्थित एक ढाबे के पिछले हिस्से में बनाए गए बेसमेंट से 80 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका पार्टनर फरार बताया जा रहा है। पुलिस की माने तो बरामद विदेशी शराब की कीमत लगभग 10 लाख है। आरोपी शराब पंजाब से लाकर वाराणसी के विभिन्न इलाकों से शराब खरीदकर एक जगह इकट्ठा करते थे। फिर मौका पाकर बिहार सप्लाई करते थे।

जानकारी के अनुसार अलीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कटारिया तिराहा के पास एक ढाबा के पीछे एक बेसमेंट बनाकर उसमें भारी मात्रा में शराब इकट्ठी की जा रही है और यह शराब बिहार सप्लाई की जाती है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा और उनकी पुलिस टीम ने जब कटारिया स्थित ढाबे पर छापेमारी की, तो ढाबे के पिछले हिस्से में एक बेसमेंट बना हुआ मिला। जब पुलिस ने तलाशी ली, तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।

बेसमेंट के अंदर विभिन्न ब्रांड की 80 पेटी विदेशी शराब छुपा कर रखी गई थी। मौके पर पुलिस ने अलीनगर थाना क्षेत्र के जीवधिपुर निवासी राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी तस्कर राजकुमार यादव ने बताया कि वाराणसी निवासी आकाश चौरसिया उसका पार्टनर है और वह पंजाब से शराब मंगवाता है। साथ ही वाराणसी के विभिन्न इलाकों में शराब खरीदकर इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद हम लोग इस शराब को तीन गुने-चार गुने दाम पर बिहार में सप्लाई करते हैं, जिससे हमें काफी मुनाफा होता है।

मामले का खुलासा करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ आशुतोष ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। शराब तस्कर शराब की बोतलों पर लगे बारकोड से छेड़छाड़ करते थे, ताकि यह पता न चल पाए कि शराब किस दुकान से लाई गई है और कहां की है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है और जल्दी इनके फरार साथी के साथ-साथ जो भी इस धंधे में लिप्त हैं, उन सबको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।